बड़ी सोच का बड़ा जादू - डेविड जे. श्‍वार्टज़ - पुस्‍तक परिचय हिंदी The Magic of Thinking Big by David J. Schwartz- Hindi

बड़ी सोच का बड़ा जादू
डेविड जे. श्‍वार्टज़

पुस्‍तक परिचय हिंदी 

सफलता के गुर सीखें! बड़ा सोचें और
वो सब पायें जिसकी आपको हमेशा चाह थी....

  • -ज्‍यादा कमाई
  • -आर्थिक सुरक्षा
  • -प्रभावशाली व्‍यक्‍तीत्‍व
  • -आदर्श नौकरी
  • -मधुर संबंध
  • -खु़शहाल जीवन

Hindi translation of the classic bestseller book
The Magic of Thinking Big by David J. Schwartz
 

  

उॅंचे लक्ष्‍य बनाएं... फिर उनसे भी उॅंचे हो जाएं....

इस पुस्‍तक को पढ़कर लाखों- करोडों लोगोंने अपनी जिंदगी सॅंवारी है... सफलता पायी है|

बड़ी सोच का बड़ा जादू  पढ़कर आप यह सीख सकतके हैं कि बेहतर नौकरी कैसे हासिल की जा सकती है और ज्‍या़दा पैसा कैसे कमाया जा सकता है, और इससे भी बड़ी बात यह कि सुखी और खुशहाल कैसे रहा जा सकता है.

बड़ी सोच का बड़ा जादू आपसे कोरे वादे नहीं करती है, बल्कि आपको असली जि़ंदगी में काम आने वाले प्रैक्टिकल तरीके सिखाती है, डॉ. श्‍वार्टज़ जो रास्‍ता दिखाते हैं उस पर चलकर आप अपनी मंजि़ल तक आसानी से पहॅुंच सकते है.  चाहे आपकी मंजि़ल अच्‍छी नौकरी को पाना हो, खुशहाल परिवारिक जीवन हो या सफल सामाजिक जीवन.

वे यह सिद्ध करते हैं कि महान सफलता हासिल करने के लिए असाधारण बुद्धिमानी या प्रतिभा की ज़रूरत नहीं है—इसके लिए आपको सिर्फ़ बड़ी सोच की ज़रूरत है. यह पुस्‍तक बताती है की आप अपनी सोच को किस तरह बड़ा कर सकते हैं और सफलता की ऊंचाईयों को छू सकते हैं|  

डॉ. डेविड जे. श्‍वार्टज़ अटलांटा में स्‍टेट युनिवर्सिटी के प्रोफे़सर थे, वे लिडरशीप विकास के लिए समर्पित परामर्शदाता कंपनी क्रिएटिव एज्‍युकेशनल सर्विसेस, इंक. के प्रसिडेंट भी थे. 

  • विश्‍वास करें कि आप सफल हो सकते हैं और आप सफल होंगे
  • असफलता की बीमारी यानी बहानासाइटिस का इलाज करें
  • आत्‍मविश्‍वास जगाऍं और डर भगाऍं
  • रचनात्‍मक तरीके से कैसे सोचें और सपने देखें 
  • अपने दृष्टिकोण को अपना सहयोगी बनाऍं
  • कर्मठ बनने की आदत डालें
  • हार को जीत में किस तरह बदलें
  • लीडर की तरह कैसे सोंचे


#मानसिकता-  #दृष्‍टीकोण- #विचारसरणी 

टिप्पण्या

Please feel free to express your valuable comment जीवन पुस्‍तकांद्वारे समृद्ध करावे. दिसामाजी कांही तरी तें लिहावे। प्रसंगी अखंडीत वाचीत जावे॥

Archive